मरकज से फैला कोरोना / 10 राज्यों में मरकज से निकले लोगों में से 400 संक्रमित मिले, देश में 9 हजार जमातियों और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान हुई

राजधानी के निजामुद्दीन स्थित मरकज मस्जिद के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जमातियों की वजह से देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। यह आंकड़ा 400 के करीब तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देशभर में 9 हजार तब्लीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों को पहचाना गया है। इनमें 1306 विदेशी हैं और बाकी भारतीय हैं। इन्हें क्वारैंटाइन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मरकज से जुड़े संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ सकती है।


अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश भर में मरकज से जुड़े 400 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 173 मामले तमिलनाडु से हैं। उधर, दिल्ली में 2 हजार तब्लीगी जमात के सदस्यों में से एक हजार 804 को क्वारैंटाइन किया है। वहीं, 334 को कोरोना के लक्षण की वजह से अस्पताल में भर्ती किया है।



10 राज्यों में मरकज के संक्रमित, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा





















































राज्यसंक्रमित जमाती मिले
तमिलनाडु173
आंध्रप्रदेश67  
दिल्ली47
तेलंगाना  33

कश्मीर


22 

असम 


16

राजस्थान


11
कर्नाटक11
अंडमान निकोबार09
पुड्डुचेरी02
कुल391

22 राज्यों में संक्रमण का खतरा बढ़ा



  • मरकज में 1 से 15 मार्च के बीच हुए कार्यक्रम में देश-विदेश के 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। लेकिन, इसके बाद भी करीब 2000 से ज्यादा लोग यहां रुके रहे, जबकि ज्यादातर लॉकडाउन से पहले अपने घरों को लौट गए। यहां से संक्रमण का कनेक्शन दिल्ली समेत 22 राज्यों से जुड़ रहा है। इनमें तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, कर्नाटक, अंडमान निकोबार, आंध्रप्रदेश, श्रीनगर, दिल्ली, ओडिशा, प.बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, गुजरात, मेघालय, मणिपुर, बिहार, केरल और छत्तीसगढ़ शामिल है। अब लगातार इन राज्यों से इनके संक्रमण से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं।

  • गृह मंत्रालय ने कहा- इस साल मरकज में शामिल होने के लिए 2100 विदेशी पहुंचे थे। इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान के लोग शामिल हैं। आमतौर पर मरकज में पहुंचने वाले विदेशी निजामुद्दीन में बंगलेवाली मस्जिद में अपने पहुंचने की सूचना देते हैं।



Popular posts
कोरोना इफेक्ट / राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा- लॉकडाउन के बाद बढ़ गई घरेलू हिंसा, 23 मार्च के बाद 69 शिकायतें मिलीं
मप्र में कोरोना से जंग / 10 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 9 से 120 हुआ, देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले
Image
पीएम वय वंदना योजना / इसमें एकमुश्त राशि देकर पा सकते हैं 10 हजार रुपए तक की मासिक पेंशन, इनकम टैक्स छूट का भी मिलेगा लाभ
सूनी आंखो से झांकता दर्द / मकान मालिक ने घर खाली कराया, गांव आने के लिए नहीं मिलीं बसें और ट्रेन, मजबूरी में भूखे प्यासे पैदल चलकर पहुंचे