सूनी आंखो से झांकता दर्द / मकान मालिक ने घर खाली कराया, गांव आने के लिए नहीं मिलीं बसें और ट्रेन, मजबूरी में भूखे प्यासे पैदल चलकर पहुंचे
लॉकडाउन औऱ् अव्यवस्था के बीच पीस रहा समाज का अहम मजदूर वर्ग की पीड़ा सुनकर मन बैठ सा जाता है। ऐसी कई मामले सामने आए हैं, जब लोग अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं। मानवीय संवेदना लाचार होने के बाद अपने घर लौटना चाहती है। दो जून की रोटी का इंतजाम करने लोगों को लॉकडाउन के बाद घर लौटने पर ही मजबूर होना पड़ा…